
बोकारो में दर्दनाक हादसा, ट्रक चालक ने साइकिल सवार व एक अन्य को मारी टक्कर, आक्रोशित लोगों ने घंटों किया सड़क जाम
Zee News
Bokaro Samachar: मृतकों की पहचान बारी कोऑपरेटिव के रहने वाले अरुण कुमार ओझा और एलएच के चित्रगुप्त कॉलोनी के रहने वाले धनंजय कुमार के रूप में हुई है. हालांकि, ट्रक चालक घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
Bokaro: बोकारो के एनएच 23 के बारी कोऑपरेटिव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक ट्रक ने साइकिल पर सवार एक बुजुर्ग व स्कूटी पर सवार एक अन्य को जोरदार टक्कर मारी दी जिसके चलते साइकिल पर सवार बुजुर्ग और स्कूटी सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि घटना सिटी थाना क्षेत्र के बारी कोऑपरेटिव मोड़ की है. वहीं, मृतकों की पहचान बारी कोऑपरेटिव के रहने वाले अरुण कुमार ओझा और एलएच के चित्रगुप्त कॉलोनी के रहने वाले धनंजय कुमार के रूप में हुई है. हालांकि, ट्रक चालक घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है.More Related News