
बॉलीवुड के वो 5 सुपरहिट गाने जिन्हें सीधे-सीधे पाकिस्तानी फिल्मों से उठा लिया, देखिए VIDEOS
Zee News
आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही सुपर हिट गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो या तो पाकिस्तानी गानों की कॉपी हैं या फिर उनसे इंस्पायर होकर बनाए गए हैं.
नई दिल्ली: आपने कभी न कभी बॉलीवुड की किसी फिल्म या गाने के बारे में ऐसा जरूर सुना होगा कि हॉलीवुड या साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कॉपी की गई है और उन्हें नए अंदाज में पेश किया गया है लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि "यह" गाना या फिल्म पाकिस्तान की कॉपी है? आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही सुपर हिट गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो या तो पाकिस्तानी गानों की कॉपी हैं या फिर उनसे इंस्पायर होकर बनाए गए हैं. 1. तू मेरी जिंदगी है फिल्म आशिकी का यह गाना तो आपने जरूर सुना होगा. 1990 में आई इस फिल्म राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने अहम किरदार निभाया था. यह फिल्म उस समय करीब 30 लाख रुपये के बजट बनी और करीब 5 करोड़ रुपये की कमाई. इस फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के सबसे ज्यादा मशहूर होने वाले गाना "तू मेरी जिंदगी है" एक पाकिस्तानी गाने की कॉपी है. सुनें गाना:More Related News