
बॉयलर फटने से बिहार के 4 मजदूरों की गुजरात में दर्दनाक मौत, 11 मजदूर घायल
Zee News
Katihar Crime News: बॉयलर के सामने आने वाले 4 मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई जबकी 11 मजदूर बुरी तरह झुलस गए, जिनमें से 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है.
Katihar: कोरोना के कहर के बीच कटिहार के कोढ़ा प्रखंड के दक्षिण सिमरिया नक्कीपुर और खेरिया पंचायत में उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब यहां के 4 लोगों की मौत गुजरात की एक फैक्ट्री में हुए हादसे में होने की खबर पहुंची. जिस देवेस इंडस्ट्रीज का बॉयलर फटा उसमें हादसे के वक्त ये मजदूर काम कर रहे थे. बॉयलर के सामने आने वाले 4 मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई जबकी 11 मजदूर बुरी तरह झुलस गए, जिनमें से 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों का इलाज राजकोट सिविल अस्पताल में चल रहा है. हादसे की खबर मिलते ही मजदूरों के घर-परिवार में कोहराम मच गया. रोजगार की तलाश में घर से हजारों किलोमीटर दूर गए मजदूरों की मौत हादसे में हो जाएगी ये किसी ने सोचा नहीं था. सभी मृतक कोढ़ा प्रखंड के दक्षिण सिमरिया नक्कीपुर और खेरिया पंचायत के रहने वाले हैं. वहीं, घटना को लेकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि 'मजदूरी करने गए थे इलाके के 15 मजदूर, इलाके में सबसे बड़ी समस्या पलायन की है.'More Related News