बॉयफ्रेंड की गोद में ऐसे बैठी मॉडल, तस्वीर हो गई वायरल
AajTak
केंडल और डेविन इन दिनों भीड़ से दूर हॉलीडे एंजॉय करते देखे जा रहे हैं. अमेरिकन मॉडल केंडल जेनर ने इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड के साथ एक फोटो भी शेयर की है. इंस्टाग्राम तस्वीर में वो डेविन बुकर की गोद में बैठी दिखाई दे रही हैं.
अमेरिकन मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार केंडल जेनर (Kendall Jenner) अपने ग्लैमरस लुक के लिये हमेशा ही चर्चा में रहती हैं. पिछले कुछ वक्त से उनके ब्रेकअप की खबरें भी उड़ रही थीं. लेकिन सोशल मीडिया पर केंडल ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ फोटो पोस्ट करके ब्रेकअप की खबरों पर ब्रेक लगा दिया. वहीं अब उन्होंने बॉयफ्रेंड डेविन बुकर (Devin Booker) के साथ ऐसी फोटो शेयर की है, जिससे हर ओर उनकी चर्चा होने लगी है.
बॉयफ्रेंड की गोद में केंडल केंडल और डेविन इन दिनों भीड़ से दूर हॉलीडे एंजॉय करते देखे जा रहे हैं. अमेरिकन मॉडल केंडल जेनर ने इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड के साथ एक फोटो भी शेयर की है. इंस्टाग्राम स्टोरी में वो डेविन बुकर की गोद में बैठी दिखाई दे रही हैं. कई लोगों के लिये ये फोटो एक छोटी सी बात हो सकती है. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने केंडल जेनर की फोटो को काफी गौर से देखा.
असल में सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई फोटो में केंडल जेनर बिना अंडरवेयर के नजर आ रही हैं. खूबसूरत नजारे और बॉयफ्रेंड की गोद में बैठी केंडल व्हाइट टी-शर्ट में काफी कूल दिख रही हैं. फोटो में केंडल और डेविन को जिंदगी के सुकून भरे पल बिताते हुए देखा जा सकता है. उन्हें देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे वो दुनिया से दूर अपने खुशनुमा पलों को खुल कर जीना चाहते हैं.
डेविन के साथ शेयर किया था वीडियो काफी समय से ऐसी खबरें उड़ रही थीं कि केंडल जेनर और डेविन बुकर अब साथ नहीं हैं. पर अब रियलिटी टीवी स्टार ने केविन के साथ फोटो पोस्ट करके ये क्लीयर कर दिया है कि केंडल जेनर और डेविन बुकर कल भी साथ थे और आज भी साथ हैं. उम्मीद है कि केंडल और डेविन का ये प्यार हमेशा यूहीं बरकरार रहेगा.