
बैसाखी के लिए सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान ने जारी किए 1100 वीजा
Zee News
उच्चायोग ने कहा कि 1974 के धार्मिक स्थलों की यात्राओं पर पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल की व्यवस्था के तहत भारत से हर साल बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु विभिन्न धार्मिक त्योहार मनाने पाकिस्तान जाते हैं.
नई दिल्ली: पाकिस्तान उच्चायोग ने बुधवार को कहा है कि वार्षिक बैसाखी समारोह में शामिल होने के लिये भारत के 1100 सिख श्रद्धालुओं को वीजा जारी किया गया है. इन समारोहों का आयोजन 12 से 22 अप्रैल के बीच किया जायेगा. उच्चायोग ने कहा कि 1974 के धार्मिक स्थलों की यात्राओं पर पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल की व्यवस्था के तहत भारत से हर साल बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु विभिन्न धार्मिक त्योहार मनाने पाकिस्तान जाते हैं. इसने कहा कि यह वीजा पाकिस्तान सरकार द्वारा पंजाबियों और सिखों के लिए बैसाखी के महत्व को देखते हुए विशेष रूप से जारी किया गया है, जो उनके नए साल की शुरुआत का प्रतीक है.More Related News