
बैटरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने युवक को बुरी तरह पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत
Zee News
पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की रात पकरीबरांव थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी गई.
Nawada: बिहार के नवादा जिले के पकरीबरांव थाना क्षेत्र में कथित रूप से ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की रात पकरीबरांव थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी गई.
इलाज के दौरान हुई मौत वहीं, जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस गांव में पहुंची और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर घायल अवस्था में उसे इलाज के स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई. इलाज के क्रम में देर रात उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान सुदनपुर गांव के रहने वाले अंजन इमरान के रूप में हुई है.