
बैकफुट पर आया Twitter, माने नए IT नियम; भारत में विनय प्रकाश को बनाया Resident Grievance Officer
Zee News
कई दिनों से भारत के नए आईटी नियमों (New IT Rules) को मानने से बच रहा ट्विटर (Twitter) अब बैकफुट पर आ गया है और उसने नए नियमों को मानते हुए भारत में शिकायत के लिए विनय प्रकाश को नया अधिकारी नियुक्त कर दिया है.
नई दिल्ली: आखिरकार ट्विटर (Twitter) भारत (India) की सख्ती के आगे झुक गया है. उसने न केवल भारत के नए सूचना प्रौद्योगिकी (IT) नियमों को मान लिया है, बल्कि उस पर कदम उठाते हुए विनय प्रकाश को भारत के लिए निवासी शिकायत अधिकारी (Resident Grievance Officer) भी नियुक्त कर दिया है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी है. भारत में नए IT नियमों का पालन न करने के कारण ट्विटर लगातार विवादों के घेरे में था. नए आईटी नियमों के तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाली सोशल मीडिया कंपनियों को 3 महत्वपूर्ण नियुक्तियां - मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और शिकायत अधिकारी नियुक्ति करने होते हैं. साथ ही ये तीनों अधिकारी भारत के निवासी होने चाहिए.More Related News