
बैंक कर्मचारियों के मन की बात, 5 Points में समझें क्यों हो रहा निजीकरण का विरोध?
Zee News
देश में अभी 12 PSU बैंक हैं, जिन्हें सरकारी बैंक भी कहा जाता है क्योंकि, इन बैकों में सरकार की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से ज़्यादा है और ये बैंक उसके नियंत्रण में आते हैं.
नई दिल्ली: कल 16 मार्च देश के लगभग 10 लाख बैंक कर्मचारी हड़ताल पर थे और इनमें से बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारियों ने हमें लिखा है कि वो चाहते हैं कि Zee News उनकी आवाज़ बने और हमें लगता है कि मीडिया का यही कर्तव्य है कि आज जब बैंक के लाखों कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं तब उनके मन की बात हम देश के सामने ईमानदारी से रखें. ये कर्मचारी देश के सरकारी बैंकों के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं. सबसे पहले आपको इस हड़ताल के बारे में बताते हैं. दो दिन की ये हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स की तरफ से बुलाई गई थी, जो बैंकों के 9 संगठनों का एक बड़ा समूह है और बताया जा रहा है कि इस हड़ताल में करीब 10 लाख बैंक कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. ये हड़ताल क्यों हुई. इसे कुछ पॉइंट्स में आपको बताते हैं-More Related News