
बेहद खतरनाक हुआ Corona, RT-PCR टेस्ट को भी दे रहा धोखा, Symptoms के बावजूद Negative आ रही रिपोर्ट
Zee News
कोरोना (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है. इसकी एक वजह यह है कि वायरस आरटीपीसीआर (RT-PCR) और एंटीजन किट को धोखा दे रहा है. यानी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होते हुए भी व्यक्ति की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है. इसकी एक वजह यह है कि वायरस आरटीपीसीआर (RT-PCR) और एंटीजन किट को धोखा दे रहा है. यानी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होते हुए भी व्यक्ति की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है. इस वजह से संक्रमण को नियंत्रित करना और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है. अस्पतालों में हर रोज ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां गंभीर लक्षण वाले मरीजों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ रही है. कुछ मामलों में तो दो-तीन बार टेस्ट के बावजूद भी सही रिजल्ट नहीं मिल रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आकाश हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर आशीष चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में हमें ऐसे कई मरीज मिले हैं, जिन्हें बुखार, खांसी, सांस फूलने जैसी समस्या थी और उनके सीटी स्कैन (CT Scan) में भी हल्के रंगीन या ग्रे पैच थे. जो सीधे तौर पर कोरोना संक्रमित होने की निशानी हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव (Negative) आई.More Related News