
बेतिया: शराब कारोबारी को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला, 40 लोगों पर केस दर्ज
Zee News
बेतिया में पुलिस गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी. इसी दौरान पुलिस की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया.
Bettiah: बेतिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिले में शराब कारोबारी को छुड़ाने के लिए लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. दरअसल, पुलिस गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी. इसी दौरान पुलिस की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. इस घटना के बाद इस मामले में पुलिस ने 40 लोगों पर मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने शराब कारोबारी रामजीत यादव को गिरफ्तार किया था. पुलिस आरोपी को मेडिकल जांच के लिए पीएचसी ले गई थी, जहां से उसे बेतिया रेफर कर दिया गया था. बेतिया ले जाने के दौरान ही आरोपी के परिवारवालों और गांव वाले पुलिस की गाड़ी पर पथराव करने लगे. इस पथराव की घटना में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, पुलिस की गाड़ी का ड्राइवर रितेश कुमार घायल हो गया. इस दौरान उनलोगों ने आरोपी को छुड़ाने का भी प्रयास भी किया, पुलिसकर्मी से उलझे और धक्का-मुक्की करने लगे लेकिन, इसमें वो सफल नहीं हो पाए.More Related News