
'बेटे' नीरज चोपड़ा ने पूरा किया 37 साल पुराना सपना, PT Usha ने गोल्ड ब्वॉय को यूं कहा शुक्रिया
Zee News
भारत की जानी-मानी महिला एथलीट पीटी उषा (PT Usha) ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा का शुक्रिया अदा किया है.
नई दिल्ली: ओलंपिक चैंपियन बनाने की उम्मीद में बालूसेरी (केरल) के उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स में प्रतिभाओं की देखरेख करने वाली भारत की सबसे मशहूर स्प्रिंटर्स में से एक पीटी उषा ने नीरज चोपड़ा को भारत के लिए ट्रैक और फील्ड में पहला गोल्ड जीतने के बाद बधाई दी. Realised my unfinished dream today after 37 years. Thank you my son उषा, जिसे प्यार से 'पायोली एक्सप्रेस' कहा जाता है, ने उस समय दुनिया को एथलेटिक्स में भारत की ताकत का एहसास कराया था, जब वह 1984 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में 400 मीटर बाधा दौड़ में एक सेकंड के 1/100वें हिस्से से ब्रॉन्ज मेडल से चूक गई थीं.More Related News