
बेटे के जनाजे का इंतजार कर रहे पिता को पड़े जान के लाले, भाई ने रची हत्या की साजिश
Zee News
Gaya Samachar: जनाजे की तैयारी की जा रही थी, तभी किसी विवाद को लेकर मो. अफरोज आलम उर्फ अनोज तथा कल्लू नामक युवक ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी.
Gaya: गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना में कुल 3 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब गेवालबीघा मोहल्ले के शमशाद आलम के बेटे का मिट्टी मंजिल होने वाला था. जनाजे की तैयारी की जा रही थी, तभी किसी विवाद को लेकर मो. अफरोज आलम उर्फ अनोज तथा कल्लू नामक युवक ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी. बता दें कि गोली मारने वाला युवक रिश्तें में ममेरा भाई लगता है, जो शमशाद आलम की हत्या करने की नीयत से पहुंचा था. आरोपी मो. अफरोज आलम उर्फ अनोज पटना में रहता है. वहीं इसके साथ रहे एक कल्लू नाम के युवक की स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी है. आरोपी कल्लू, इकबाल नगर मोहल्ले का रहने वाला मो. अकबर तथा मो. मुजाहिद सहित 3 लोगों को शहर के जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.More Related News