
बेगूसराय में डबल मर्डर से सनसनी, जमीन विवाद को लेकर सरेआम कारोबारी की हत्या
Zee News
Begusarai News: जमीन विवाद को लेकर बेगूसराय में दो लोगों की हत्या कर दी गई, बेखौफ अपराधियों ने जहां दिनदहाड़े कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, प्रतिशोध की आग में आरोपी के ड्राईवर की भी महज तीन घंटे के अंदर हत्या कर दी गई.
Begusarai: बेगूसराय के नावकोठी का बभनगामा गांव डबल मर्डर (Double Murder) से दहल गया है. महज तीन घंटे के अंदर दो लोगों की हत्या कर दी गई जिसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. डबल मर्डर के पीछे असल वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है. स्थानीय लोग और पुलिस के मुताबिक पहसारा चौक के पास बभनगामा गांव निवासी गुड्डू सिंह बालू गिट्टी का कारोबार करता था, उसकी दुकान के बगल में एक जमीन को लेकर पसहारा गांव के अकलू सिंह के साथ विवाद (Land Dispute) चल रहा था, जो दोनों हत्यायों की वजह बना. जमीन विवाद को लेकर गुरुवार की शाम जब गुड्डू सिंह अपनी दुकान से लौट रहा था तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और तीन गोली दाग दी और फरार हो गए.More Related News