
बेकाबू Corona को काबू करने के लिए UP और Karnataka ने लगाया Weekend Curfew, जानें किसकी रहेगी अनुमति
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और कर्नाटक (Karnataka) में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) लगाया गया है. शुक्रवार यानी 23 अप्रैल से लागू हुआ ये कर्फ्यू सोमवार तक चलेगा. इस दौरान लोगों को बेवजह घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी.
लखनऊ: कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और कर्नाटक (Karnataka) में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) लगाया गया है. शुक्रवार यानी 23 अप्रैल से लागू हुआ ये कर्फ्यू सोमवार तक चलेगा. इस दौरान लोगों को बेवजह घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. यूपी में जहां वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू किया गया है, वहीं कर्नाटक में यह शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा. बता दें कि इन दोनों ही राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकारें वीकेंड कर्फ्यू जैसे कदम उठा रही हैं. उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को होने वाली शादियों (Marriage) की अनुमति है, लेकिन कुछ पाबंदियों के साथ. मैरिज हाल जैसी बंद जगहों पर होने वाले शादियों में केवल 50 लोग ही शिरकत कर सकेंगे, जबकि खुले में होने वाली शादियों में 100 मेहमानों को आमंत्रित किया जा सकता है. इसके अलावा, सभी के लिए COVID- 19 नियमों का पालन करना अनिवार्य है. सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सभी पूर्व निर्धारित परीक्षाएं आयोजित हो सकेंगी. हालांकि, परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए आईकार्ड दिखाना होगा. वहीं, सार्वजनिक परिवहन को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी गई है.More Related News