
बेकाबू हुआ कोरोना, पिछले 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड मामले, मुंबई में नई पाबंदियों का इमकान
Zee News
पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 81,466 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस जानलेवा मर्ज़ से 469 लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में आए दिन तेज़ी से इज़ाफ़ा होता जा रहा है. कोरोना वायरस की बेकाबू राफ्तार ने सरकार की चिंता बढ़ाकर रख दी है. पिछले 24 घंटे में भारत में 81,466 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस जानलेवा मर्ज़ से 469 अफ़राद की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में स्थिति गंभीर भारत में सब से ज़्यादा महाराष्ट्र में कोरोना के केस (Maharashtra corona Cases) दर्ज किए गए हैं. मुंबई (Mumbai cornora) में कोरोना के नए मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मुंबई में सिर्फ 1 अप्रैल को 8646 मामले दर्ज किए गए हैं. इन बढ़ते हुए मामलों को देख कर मुंबई शहर में कुछ और पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. धार्मिक स्थानों को पुरी बंद किया जा सकता है. होटलों में बैठनी की क्षमता को 50 प्रतिशत तक की जा सकती है.More Related News