
बृजभूषण पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर WFI की बड़ी टिप्पणी, कहा- जल्द होगा पर्दाफाश
Zee News
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह कहीं छिपे नहीं हैं, वह आने वाले दिनों में विरोध करने वाले पहलवानों के झूठ का पदार्फाश करेंगे. चूंकि मामला अदालत में है, वह (बृज भूषण) अभी मीडिया से बात नहीं करेंगे.
नई दिल्लीः भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह कहीं छिपे नहीं हैं, वह आने वाले दिनों में विरोध करने वाले पहलवानों के झूठ का पदार्फाश करेंगे. चूंकि मामला अदालत में है, वह (बृज भूषण) अभी मीडिया से बात नहीं करेंगे. लेकिन वह इन स्टार पहलवानों के सभी झूठों का पदार्फाश करने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे हैं. ये पहलवान जो कुछ भी कह रहे हैं, वह कोरा झूठ है. यह सब कुछ (यौन उत्पीड़न) कभी नहीं हुआ. उनकी समस्या डब्ल्यूएफआई द्वारा भारत के सभी पहलवानों के लिए लागू किए गए कानून थे (सभी के लिए परीक्षण और अन्य नियम). डब्ल्यूएफआई सभी पहलवानों के लिए है न कि केवल सितारों के लिए. वे सिर्फ विषय को यौन उत्पीड़न में बदल दिया. यह कहना है भारतीय कुश्ती महासंघ का.