
बुजुर्ग की पिटाई के मामले में बिहार सरकार को एनएचआरसी का नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला
Zee News
NHRC Notice: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग बिहार के मुख्य सचिव और बिहार के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी करके चार सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने कैमूर जिले में सार्वजनिक रूप से दो महिला पुलिसकर्मियों द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई किए जाने के कथित मामले में बिहार सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है. मानवाधिकार आयोग ने मीडिया में आयी खबर पर स्वत: संज्ञान लिया है.
आयोग ने मीडिया में आयी खबरों की सामग्री और सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे घटना के वीडियो पर भी संज्ञान लिया. मानवाधिकार आयोग ने एक बयान में कहा कि सरकारी कर्मचारियों ने अपने अधिकार का अतिरेक प्रयोग किया और इस तरह से व्यवहार किया जो किसी भी रूप में सरकारी कामकाज से जुड़ा नहीं था.
More Related News