
बीजेपी MLA के विवादित बोल, TMC पर तालिबानी स्टाइल में हमले की कही बात
Zee News
विवाद बढ़ने पर अरूण चंद्र भौमिक (Tripura BJP MLA Arun Chandra Bhowmik) ने कहा, ‘मैंने यह स्पष्ट करने के लिए ‘तालिबानी’ शब्द का इस्तेमाल किया कि जिस तरह तृणमूल कांग्रेस त्रिपुरा में भाजपा सरकार को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही है, उसके लिए तीखी प्रतिक्रिया की जरूरत है. ‘तालिबानी ’ शब्द के इस्तेमाल से शायद कड़ा संदेश गया हो लेकिन मेरा मकसद सिर्फ यह बताना था कि कैसे गंभीर रूप से उनका मुकाबला करना है.’
अगरतला: त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक अरूण चंद्र भौमिक (Tripura BJP MLA Arun Chandra Bhowmik) ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि यदि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता अगरतला हवाई अड्डे पर पहुंचते हैं तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को ‘तालिबानी शैली’ में उनका मुकाबला करना चाहिए. हालांकि भाजपा ने कहा कि यह पार्टी का नहीं, बल्कि विधायक का बयान है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नजर त्रिपुरा में 2023 में होने वाले विधान सभा चुनाव पर है और महासचिव अभिषेक बनर्जी समेत पार्टी नेता तृणमूल के जनाधार तैयार करने और संगठन खड़ा करने के लिए बार बार इस राज्य का चक्कर लगा रहे हैं. तृणमूल अब तक पश्चिम बंगाल में ही सीमित है. बेलोनिया निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अरूण चंद्र भौमिक ने कहा, 'तृणमूल कांग्रेस त्रिपुरा की बिप्लव कुमार देव नीत सरकार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है जो 25 साल के कम्युनिस्ट शासन को समाप्त करके सत्ता में आई. यह सब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की शह पर हो रहा है.’More Related News