
बिहार: MLC ने सदन में उठाया Corona संक्रमण के नाकामियों का मुद्दा, लाया कार्यस्थगन प्रस्ताव
Zee News
Bihar News: कार्यवाही शुरू होते ही राजद एमएलसी सुनील सिंह (MLC Sunil Singh) ने कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया. उन्होंने कार्यस्थगन प्रस्ताव लाते हुए कहा कि कोविड 19 की दूसरी लहर में 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई.
Patna: बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के दूसरे दिन कोरोना संक्रमण (Coronavirus) में सरकार के नाकामियों से लेकर टीकाकरण पर जोरदार चर्चा हुई. एमएलसी (MLC) द्वारा पूछे गए ज्यादातर सवाल स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा रहा. कार्यवाही शुरू होते ही राजद एमएलसी सुनील सिंह (MLC Sunil Singh) ने कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया. उन्होंने कार्यस्थगन प्रस्ताव लाते हुए कहा कि कोविड 19 की दूसरी लहर में 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई. शायद ही ऐसा कोई परिवार होगा जिनके सगे सबंधियों की मौत नहीं हुई. उनके कार्य स्थगन प्रस्ताव का समर्थन राजद एमएलसी रामचंद्र पूर्वे (RJD MLC Ramchandra Purve) ने भी की. हालांकि, कार्यस्थगन बिहार विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने खारिज कर दिया. सदन के अंदर एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने एम्बुलेंस की उपलब्धता का सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एमएलसी ने दो-दो एंबुलेंस खरीदने की अनुशंसा की है. एंबुलेंस की रख रखाव करने की व्यवस्था दे. एम्बुलेंस की रख रखाव करने के लिए राज्य सरकार रूपरेखा तैयार करें. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आसन को जानकारी देते हुए कहा कि एम्बुलेंस खरीदने और रखरखाव के लिए नियम बने हैं. एंबुलेंस में सारी व्यवस्था के लिए सरकार को आउट सोर्सिंग की व्यवस्था होती है. कोई सदस्य अपने अपने कोष से एम्बुलेंस खरीदने के लिए अनुशंसा करते हैं उससे पहले डीडीसी से बात करें. स्वास्थ्य समिति से एक बार बात करें. सभी सदस्य सिर्फ एम्बुलेंस खरीद ले तो मेन्टेन्स कैसे होगा. सरकार इस समय 52 सदस्यों के एम्बुलेंस की मेंटेनेंस कर रहें हैं और सदस्यों से लिया जाएगा.More Related News