
बिहार: Gandak Nadi में डूबी 25 लोगों से भरी नाव, 5 लोगों को बचाया, रेस्क्यू जारी
Zee News
एक खबर के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नाव नदी के भंवर में फंस गई जिसके बाद नदी में नाव समा गई.
नई दिल्ली: बिहार के चंपारण में एक बड़ा हादसा पेश आया है. खबर मिल रही है कि बगहा (Bagha) एक नाव डूब गई है. इस नाव में करीब 25 लोग सवार थे. 25 लोगों से भरी यह नाव गंडक (Gandak Nadi) नदी में डूबी है. नाव के डूबने की खबर जैसे ही आस पास के लोगों को पता चली तो वहां अफरा तफरी मच गई. एक खबर के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नाव नदी के भंवर में फंस गई जिसके बाद नदी में नाव समा गई. नाव के डूबने के साथ ही घाटों पर मौजूद अन्य नाव के मल्लाह नदी में उतर कर लोगों की तलाश में जुट गए.More Related News