बिहार से जुड़े मुंबई में विस्फोटक भरी कार खड़ा करने के तार, जांच में हाथ लगा बड़ा सुराग
Zee News
Samastipur Samachar: समस्तीपुर के रहने वाले तहसीन से मामले के तार जुड़ने के बाद जांच एजेंसी ने स्थानीय खुफिया विभाग से तहसीन के लोकल कनेक्शन की जांच पड़ताल की जानकारी मांगी है. जांच एजेंसी ने उसकी सेल से बरामद किए फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भी भेज दिया है.
Samastipur: मुंबई में विस्फोटक भरी कार खड़ा करने के मामले के तार बिहार से भी जुड़े हैं. सुरक्षा एजेंसी ने जांच के दौरान तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से एक विवादित फोन और सीम कार्ड बरामद किया था. यह कार्ड बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले तहसीन अख्तर के सेल से बरामद किया गया है. बताते चले कि तहसीन इंडियन मुजाहिद्दीन (IM) का आतंकी है जो फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. वहीं, विस्फोटक वाली कार खड़े होने का मामला सामने आते ही जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं. जांच के दौरान पुलिस एक फोन और सीम कार्ड को ढूंढ़ते हुए तिहाड़ जेल तक पहुंच गई. विवादित फोन और सिम कार्ड जिस तहसीन के सेल से बरामद की गई और वो बिहार के समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का निवासी है.More Related News