
बिहार: समस्तीपुर में अपराधी बैखौफ, 1 दिन में व्यवसायी सहित 3 लोगों की हत्या
Zee News
Samastipur News: समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े सुधा डेयरी पार्लर के डिस्ट्रीब्यूटर और संचालक सुनील कुमार राय व उसके कर्मी सह वाहन चालक मोहम्मद पप्पू की गोली मारकर हत्या कर दी.
Samastipur: बिहार सरकार भले ही राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार और सुशासन का दावा करती हो, लेकिन समस्तीपुर में सोमवार को दिनदहाड़े एक व्यवसायी सहित तीन लोगों की हत्या (murder of three people) ने इस दावे की पोल खोलकर रख दी. तीसरी हत्या जिले के बिथान थाना क्षेत्र में हुई. समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े सुधा डेयरी पार्लर के डिस्ट्रीब्यूटर और संचालक सुनील कुमार राय व उसके कर्मी सह वाहन चालक मोहम्मद पप्पू की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राय एनएच 28 के किनारे चकनवादा स्थित अपने प्रतिष्ठान में थे, तभी तीन बाइकों पर सवार होकर आए छह अपराधियों ने उन पर गोली चला दीं, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.More Related News