
बिहार में BJP के साथ चल रही गठबंधन सरकार, UP में 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी JDU
Zee News
बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन की सरकार चला रही जनता दल (यूनाइटेड) 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. यह ऐलान एक न्यूज चैनल से बातचीत में जेडीयू नेता केसी त्यागी ने किया.
नई दिल्ली: बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन की सरकार चला रही जनता दल (यूनाइटेड) 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. यह ऐलान एक न्यूज चैनल से बातचीत में जेडीयू नेता केसी त्यागी ने किया. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा के साथ सीटों को लेकर बात नहीं बनी तो हम छोटे दलों के साथ जाएंगे. हम उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. यूपी में 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी जेडीयू केसी त्यागी ने योगी सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि समाज में बेचैनी है. ब्राह्मणों में नाराजगी है. सबको बराबर की हिस्सेदारी चाहिए. अब हर कोई हक चाहता है. केसी त्यागी ने कहा कि यूपी में किसानों और पिछड़े वर्ग को न्याय नहीं मिल पा रहा है. हम 200 सीट पर उम्मीदवार उतारेंगे जिसमें सबसे ज्यादा किसान और पिछड़े वर्ग के लोग होंगे.More Related News