बिहार में सत्ता परिवर्तन से अखिलेश यादव हैं गदगद, जानें क्यों कहा इसे अच्छी शुरुआत
Zee News
अखिलेश यादव ने कहा, "यह एक अंत की शुरुआत है. यह स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान दिए गए 'अंगरेजो भारत छोड़ो' नारे की तर्ज पर 'बीजेपी सत्ता छोड़ो' का संकेत देता है.
कन्नौज: बिहार में सरकार बदलने से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदें जागी हैं और हौसला बढ़ा है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भाजपा-जद (यू) गठबंधन टूटने को भारतीय राजनीति के लिए एक 'अच्छी शुरुआत' के रूप में देखते हैं.
क्या बोले अखिलेश अखिलेश यादव ने कहा, "यह एक अंत की शुरुआत है. यह स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान दिए गए 'अंगरेजो भारत छोड़ो' नारे की तर्ज पर 'बीजेपी सत्ता छोड़ो' का संकेत देता है." कन्नौज में अखिलेश ने कहा, "हमारे समुदाय के लोगों को अब संस्थानों में पोस्टिंग नहीं मिल रही है और सभी भाजपा समर्थकों को विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया जा रहा है."