
बिहार में शराब माफियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, दो कारोबारी गिरफ्तार
Zee News
West Champaran Samachar: पुलिस ने पिकअप चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और एक अपाची बाइक को भी बरामद किया हैं.
West Champaran: पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, शराब उत्तर प्रदेश से लाई गई थी और पंचायत चुनाव में खपाने की योजना थी. वहीं, सबसे हैरानी की बात यह है कि शराब कारोबारियों ने बिना नम्बर की एक पिकअप वैन के केबिन के नीचे तहखाना बनाकर शराब को छुपा रखा था. जिसे पुलिस ने बरामद कर किया. साथ हीं, पुलिस ने पिकअप चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और एक अपाची बाइक को भी बरामद किया हैं. बता दें कि, शिकारपुर थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई पुरैनिया गांव में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर की हैं. वहीं, बताया जा रहा हैं कि शराब को पंचायत चुनाव के लिए स्टोर कर रखे जाने की योजना थी.More Related News