
बिहार में मॉब लिंचिंग! चोरी के आरोप में 2 युवकों को पीटने का वीडियो वायरल
Zee News
भीड़ द्वारा आरोपियों की पिटाई करने का एक विडियो भी सामने आया है, जिसमें लोगों ने कानून को हाथ में लेते हुए दोनों आरोपियों की जमकर पिटाई की. इस दौरान एक आरोपी की मौत हो गई जबकि दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Saharsa: बिहार के सहरसा से मॉब लीचिंग का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, घटना सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के बरैठ पंचायत के अमृता गांव की है. यहां मवेशी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो चोर को पकड़कर खूंटे से बांध दिया और फिर दोनों की जमकर पिटाई की, जिसके चलते एक आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि देर रात दोनों आरोपी अमृता गांव में एक शख्श के दरवाजे पर बंधी भैंस को खोलकर ले जा रहे थे, तभी ग्रामीणों ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया और फिर उनकी जमकर पिटाई की.More Related News