
बिहार में बाढ़ का तांडव, हज़ारों ज़िंदगियां खतरे में, CM नीतीश ने किया हवाई सर्वेक्षण
Zee News
बाढ़ की वजह से रियासत के 10 जिले मुतासिर बताए जा रहे हैं. मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, दरभंगा में सूरते हाल खराब हो रही है.
पटना: बिहार में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. नदियों के आबी सतह में हुए इज़ाफे से आई बाढ़ ने लेागों की परेशानियां बढ़ा दी है. रियासत के बाढ़ से मुतासिर इलाकों में लोग उंची जगहों पर पनाह लिए हुए हैं. इस बीच, बाढ़ की वजह से रेलों के आमद व रफ्त पर भी असर पड़ा है. इधर, वज़ीरे आला नीतीश कुमार बाढ़ से मुतासिर इलाकों का हवाई जायजा कर रहे हैं. रियासत में गुरुवार को बागमती, बूढ़ी गंडक, कमला बलान और खिरोई नदी कई जगहों पर लाल निशान से ऊपर बह रही हैं. बिहार वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट के एक ऑफिसर ने गुरुवार को बताया कि सुबह आठ बजे वीरपुर बैराज में कोसी नदी का आबी सतह 1.68 लाख क्यूसेक दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि कोसी के आबी सतह के बढ़ने का इमकान है.More Related News