
बिहार में प्रतियोगी परीक्षा पेपर लीक कराने का आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप समेत कई कागजात बरामद
Zee News
बीते मंगलवार 10 अगस्त से चार्टड अकाउंटेंट की ऑनलाइन परीक्षा होनी थी, जिसके पेपर लीक होने की खबर से पटना में हड़कंप मच गया. इसी के बाद शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
Patna: राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का पेपर लीक (Leaking competitive exam papers) होने के मामले में दिल्ली पुलिस की इनपुट पर पटना पुलिस ने कृष्णा पूरी थाना क्षेत्र के आनंद पूरी इलाके के शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी रितेश कुमार के पास से लैपटॉप समेत कई कागजात बरामद किए गए हैं. इसके आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, सिटी एसपी मध्य अम्बरीष राहुल ने बताया कि परीक्षा में पेपर लीक करने की सूचना मिली थी. इसी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसके पास से मिले सभी कागजातों की जांच के साथ अनुसंधान जारी है. अधिकारी का कहना है कि फिलहाल अनुसंधान में जल्दबाजी करना ठीक नही है, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.More Related News