![बिहार में पंचायत चुनाव का पहला चरण, 10 जिलों के 12 प्रखंडों में होगा शुक्रवार को मतदान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/23/929907-bihar-panchayat-election.jpg)
बिहार में पंचायत चुनाव का पहला चरण, 10 जिलों के 12 प्रखंडों में होगा शुक्रवार को मतदान
Zee News
बिहार में शुक्रवार को पहले चरण का मतदान होना है. इस चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होगा.
पटना: बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को होगा, जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होना है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के मुताबिक, शुक्रवार को पहले चरण में रोहतास जिले के दावथ और संझौली, कैमूर जिले के कुदरा, गया के बेलागंज व खिजरसराय, नवादा के गोविंदपुर, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर, मुंगेर के तारापुर, जमुई के सिकंदरा और बांका जिले के धोरैया प्रखंड चुनाव कराया जाएगा.
मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. पहले चरण में 15,328 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है, जिनमें से 858 पदों पर उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. 72 पदों पर किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है. पहले चरण के मतदान के लिए लिए 1,609 मतदान भवनों में 2119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.