
बिहार में तीन लोगों की मौत, 1 का कत्ल 2 ने की आत्महत्या
Zee News
नालंदा जिले में एक व्यक्ति ने दिहाड़ी मजदूर की 10 किलो अनाज की मांग के बाद हत्या कर दी. वहीं, दूसरी तरफ सोमवार की शाम पटना में दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं ने आत्महत्या कर ली.
Patna: बिहार में क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. नालंदा जिले में एक व्यक्ति ने दिहाड़ी मजदूर की 10 किलो अनाज की मांग के बाद हत्या कर दी. घटना सोमवार की रात चंडी थाना क्षेत्र के योगिया गांव की है. मृतक की पहचान उपेंद्र रविदास के रूप में हुई है. वह अपने ससुराल वालों के साथ उसी गांव में रहता था. पुलिस ने बताया कि उपेंद्र इसी गांव के दिनेश महतो के खेत में पिछले 15 दिनों से मजदूरी का काम कर रहा था और बीज बो रहा था. मृतक की पत्नी ने दावा किया कि नियोक्ता को काम के लिए 10 किलो अनाज देना था. चंडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जब उसने लेबर चार्ज की मांग की तो दिनेश और उसके साथियों ने डंडों और लोहे की रॉड से उसके साथ बेरहमी से मारपीट की.More Related News