
बिहार में क्लास 1 के स्कूल भी खुलेंगे, सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल खोलने के भी आदेश
Zee News
बिहार में नए कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला कम हुआ है. राज्य में बुधवार को 46 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, ऐसे में बिहार में अब स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है.
पटना: बिहार में कोरोना (Corona) के नए मरीजों की मिलने की रफ्तार कम होने के बाद सरकार ने अनलॉक 5 (Unlock-5) में स्कूलों के खोलने के भी आदेश दे दिए हैं. बिहार में 9वीं से 10वीं के स्कूल 7 अगस्त से और पहली से 8वीं तक के स्कूल 16 अगस्त से खुलेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसकी जानकारी दी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, कोरोना संक्रमण (Corona) में कमी को देखते हुए 7 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है. 9वीं से दसवीं कक्षा 7 अगस्त से और पहली से 8वीं क्लास 16 अगस्त से खुलेंगे. उन्होंने आगे लिखा, कोचिंग इंस्टीट्यूट छात्रों की 50 प्रतिशत अटेंडेंस (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे. पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्हीकल को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी. प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल एवं शॉंपिग मॉल भी खुलेंगे.More Related News