
बिहार में कोरोना की धीमी पड़ती रफ्तार के बाद 10 वीं तक स्कूल खोलने पर विचार कर रही सरकार
Zee News
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 6 अगस्त के बाद सरकार बिहार में कोरोना के हालात की समीक्षा करेगी, उसके बाद ही स्कूल खोले जाने पर कोई फैसला हो सकता है.
पटनाः बिहार में कोरोना की धीमी पड़ती रफ्तार के बाद सरकार अब तालीमी इदारों को खोलने पर विचार कर रही है. इसके लिए अगस्त में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में विचार किया जा सकता है. सरकार का मानना है कि रियासत में कोरोना के हालात काफी हद तक काबू में हैं. अगर ऐसे ही हालात रहे तो सरकार पहली से लेकर 10 वीं तक के स्कूलों को खोलने पर विचार कर सकती है. कोरोना की वजह से 10वीं तक के स्कूल बंद हैं. बच्चों की पढ़ाई आगे बाधित न हो इसके लिए स्कूलों-कोचिंग संस्थानों को खोलने की मांग की जा रही है. हालात की समीक्षा के बाद खुलेंगे स्कूल बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चैधरी कहते हैं कि सरकार की मंशा है कि बच्चों के स्कूल जल्दी खुलें. शिक्षा मंत्री ने कहा कि 6 अगस्त के बाद सरकार बिहार में कोरोना के हालात की समीक्षा करेगी, उसके बाद ही स्कूल खोले जाने पर कोई फैसला हो सकता है. मंत्री ने हालांकि यह भी कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जब तक कोई जरूरी फैसला नहीं हो जाता, तब तक बच्चों की जिंदगी को जोखिम में डालकर स्कूल नहीं खोला जा सकता.More Related News