
बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, दिनदहाड़े कार सवार व्यक्ति को मारी गोली
Zee News
Bihar Samachar: मृतक शैलेंद्र कुमार नालन्दा बिहार सरीफ का रिटायर्ड बैक कर्मचारी था. आज वह सुबह बिहारशरीफ से पटना भगवतनगर जा रहे थे.
Patna: राजधानी में अपराधियों का तांडव जारी है. यह ताजा मामला है पटना सिटी अनुमंडल के फतुहां थाना के भिखुआ मोड़ के पास NH 30 हाइवे पर कार सवार व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं, कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. इसी कम्र में पुलिस मौके पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेजा. ये भी पढ़ेंःMore Related News