
बिहार: मंत्री जी के फेक अकाउंट से उन्हीं के परिवार से मांगे पैसे, आप भी हो जाएं सतर्क
Zee News
मंत्री ने शिकायत में कहा है कि उनकी तस्वीर लगी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जी रही है. रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिए जाने के बाद पैसे की मांग की जा रही है.
पटना: बिहार में ऐसे तो साइबर क्राइम की घटना करीब-करीब रोज घटती हैं, लेकिन अगर किसी मंत्री का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मंत्री के ही परिजनों से पैसे की मांग की जाए तो समझा जा सकता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं. ऐसा ही एक मामला राज्य के सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह से जुड़ा सामने आया है, जिनका फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया और फिर उनके ही रिश्तेदारों से पैसों की मांग की जा रही है. सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने अब इसकी लिखित शिकायत आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस अधीक्षक से की है.More Related News