
बिहार, बंगाल, झारखंड वाले ध्यान दें, ये 16 ट्रेनें हुईं रद्द, घर से निकलने से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट
Zee News
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना बोहरान के सबब मुसाफिरों की कम होती तादाद के देखते हुए बिहार (Bihar), पश्चिम बंगाल (West Bengal) और झारखंड (Jharkhand) की 16 ट्रेनें रद्द (Canceled Trains) कर दी हैं.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बिहार (Bihar), पश्चिम बंगाल (West Bengal) और झारखंड (Jharkhand) की 14 ट्रेनों को रद्द करने के बाद अब फिर 16 ट्रेनों को रद्द (Canceled Trains) करने का फैसला किया है, लेकिन फिलहाल ये ट्रेनें ये 6 मई 2021 तक तय वक्त से चलती रहेंगी. भारतीय रेलवे (Indian Railway) के एक अफसर ने बताया कि इन ट्रेनों को 7 मई से अगले हुक्म तक के लिए रद्द किया जाता है. उनके कहना है कि कोरोना के दौर में मश्रिकी रेलवे की इन ट्रेनों को चला तो दिया गया, लेकिन उसमें कभी भी उनकी की कैपेसिटी के मुताबिक मुसाफिरों ने सफर नहीं किया. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर के सबब मुसाफिरों की तादाद पहले भी कम ही गई, इसलिए अब इन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.More Related News