
बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी, शराब के 4 धंधेबाज को किया गिरफ्तार
Zee News
Bettiah Samachar: थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलपुर चम्पारण तटबंध पहुंची और जाल बिछाकर छुप गयी.
Bettiah: बिहार के बेतिया में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की खेप को बरामद किया. वहीं, नौतन थाना की पुलिस ने इस कार्रवाई में एक कार सहित 384 बोतल फ्रूटी टेट्रा पैंक शराब के साथ चार धंधेबाजो को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, नौतन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलपुर चंपारण तटबंध से एक कार सहित भारी मात्रा मे फ्रूटी शराब के साथ चार धंधेबाजो को दबोचा और पकड़े गए चारो धंधेबाज संग्रामपुर के अभय कुमार, अनिल यादव, मनोज यादव और मुकेश यादव बताए जा रहें है. ये भी पढे़ंःMore Related News