
बिहार: छपरा में घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, 2 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
Zee News
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि जमालपुर गांव के रहने वाले उमेश सिंह के पुत्र मुकेश कुमार की बुधवार की रात गोली (Firing) मारकर हत्या कर दी गई.
Chhapra: बिहार के सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक मुकेश कुमार की हत्या (Murder case) के दो दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे लेनदेन का मामला बता कर जांच में जुटी है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि जमालपुर गांव के रहने वाले उमेश सिंह के पुत्र मुकेश कुमार की बुधवार की रात गोली (Firing) मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों के मुताबिक, रात में सभी लोग एक साथ खाना खाकर सोने जा रहे थे, तभी मुकेश कुमार के मोबाइल पर किसी का फोन आया. परिजनों से थोड़ी देर में आने की बात कहकर वह घर से निकला, उसके बाद वह नहीं लौटा. गुरुवार को कोल्हुआ गांव में उसका शव बरामद किया गया. मुकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई.More Related News