
बिहार: कोरोना से हुई मौत, समाज ने नकारा, तो डॉक्टर व मुखिया ने लाश को दिया कंधा, किया अंतिम संस्कार
Zee News
वैशाली जिले के महनार ब्लॉक की हसनपुर दक्षिणी पंचायत के रहने वाले रामउदगार सिंह नाम के एक बुजर्ग की शनिवार को मौत हो गई. उनके घर में कोई भी मर्द रुक्न नहीं था.
वैशाली: कोरोना बोहरान की इस घड़ी में जहां हर तरफ से मायूसकुन खबरें देखने और सुनने को मिल रही हैं, वहीं वैशाली जिले से एक दिल को सुकून करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक इलाज करने वाले डॉ. मनोरंजन कुमार सिंह और मुखिया मुकेश कुमार सिंह ने इस दौर में इंसानियात की मिसाल पेश की है. वैशाली जिले के महनार ब्लॉक की हसनपुर दक्षिणी पंचायत के रहने वाले रामउदगार सिंह नाम के एक बुजर्ग की शनिवार को मौत हो गई. उनके घर में कोई भी मर्द रुक्न नहीं था. मरने वासे शख्स का एक बेटा फौज में नौकरी करता है और वह अपने कार्यक्षेत्र में तैनात था. फौजी के पिता की कोरोना से मौत की खबर पर समाज ने वायरस के डर से खुद को अंतिम संस्कार से किनारा कर लिया.More Related News