
बिहार के CM नीतीश जी से नौकरी मांगी, तो लाठी मिली! वाह रे सुशासन
Zee News
बिहार की जनता अपने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नौकरी मांगती है, तो उन्हें नौकरी के बदले में लाठी मिलती है. सवाल सरकार से है कि जिस जनता के वोट लेकर आपको सिंहासन मिली है क्या उसी पर लाठियों की बारिश करना सही है?
नई दिल्ली: बिहार की राजधानी पटना में आज आसमान से बारिश नहीं हुई, बल्कि लाठियों की बरसात हुई. पूरे राज्य से युवा पटना पहुंचे थे, शिक्षा मंत्री से ये पूछने कि टीचर की नौकरी कब मिलेगी? नौकरी का भरोसा क्या मिलता, उन्हें सीधे लाठी मिल गई. पटना में STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज... पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा — Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews)More Related News