
बिहार के इस मुस्लिम मंत्री ने कहा- हमारे पूर्वज हिंदू राजपूत थे, आज भी रिश्तेदारी है कायम
Zee News
राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण वजीर ने कहा कि अगर कोई अपनी मर्जी से अपना मजहब तब्दील करता है तो यह ठीक है. उसकी मर्जी का सम्मान करना चाहिए, लेकिन जबरदस्ती ऐसा नहीं होना चाहिए.
हाजीपुरः बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने जुमे को कहा कि उनके पूर्वज हिन्दू थे. आज भी उनके खानदान के कई लोग हिन्दू राजपूत हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पुर्खों ने इस्लाम मजहब अपना लिया था इसलिए हम आज मुसलमान हो गए. उन्होंने यहां तक कहा कि आज भी उनके खानदान के हिंदु परिवारों में उनका आना जाना है. खां हालांकि जबरन किसी का मजहब तब्दील करने को गलत मानते हैं. बिहार के हाजीपुर में सहाफियों से चर्चा करते हुए राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण वजीर ने कहा कि अगर कोई अपनी मर्जी से अपना मजहब तब्दील करता है तो यह ठीक है. उसकी मर्जी का सम्मान करना चाहिए, लेकिन जबरदस्ती ऐसा नहीं होना चाहिए. जबरन कोई किसी का मजहब नहीं बदल सकता है जमा खान ने कहा कि अगर कोई जबरन किसी का मजहब तब्दील करवाता है तो हुकूमत को इसमें दखल देना चाहिए. बिहार में अगर ऐसा होता है तो रियासती हुकूमत ऐसा नहीं होने देगी. अगर कोई ऐसा करता है वह बचने वाला नहीं है, कानून उसे सख्त से सख्त सजा देगा. मंत्री ने आगे कहा कि किसी का भी जबरदस्ती धर्म परिवर्तन नहीं कराया जा सकता. कोई मेरे सिर पर पिस्तौल लगा देगा तो भी मैं अपना धर्म नहीं बदलूंगा. कोई आदमी जबरदस्ती धर्म नहीं बदलेगा. यह तो पूरी तरह से अंतःकरण और आस्था का मामला है.More Related News