
बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल, LJP में हो सकती है टूट; अकेले पड़े Chirag Paswan
Zee News
रामविलास पासवान (Ram vilas Paswan) के निधन के बाद उनके पुत्र और जमुई से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) सियासत में तन्हा नजर आने लगे हैं.
पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल है. लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में टूट की सुगुगाहट है. हाजीपुर सांसद पशुपति पारस ने JDU के बड़े लीडर ललन सिंह से मुलाकात की है. LJP के सभी सांसदों ने पशुपति पारस को माना अपना नेता मान लिया है. हालात ऐसे बन रहे कि कि LJP में चिराग पासवान (Chirag Paswan) अकेले पड़ते दिख रहे हैं. बिहार की राजनीति में अपनी खास पहचान बना चुके लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक रामविलास पासवान (Ram vilas Paswan) के निधन के बाद उनके पुत्र और जमुई से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) सियासत में तन्हा नजर आने लगे हैं. पिछले साल हुए बिहार विधान सभा में LJP के साथ गलबहियां करने वाले उनके अपने तो उनका साथ छोड़ ही रहे हैं, जो फिलहाल साथ हैं उनके भी बिछड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.More Related News