
बिहार कांग्रेस में बड़े फेरबदल की तैयारी, इस दलित चेहरे को दी जा सकती है पार्टी की जिम्मेदारी
Zee News
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास औरंगाबाद जिले की कुटुम्बा विधानसभा सीट से विधायक राजेश राम को बिहार प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपने के हक में हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस अपनी बिहार इकाई की कमान किसी दलित चेहरे को सौंपने की तैयारी में है और इसमें विधायक राजेश राम का नाम सबसे आगे माना जा रहा है, हालांकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई सीनियर नेताओं ने इस पर एतराज़ जताते हुए कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष के चयन में सिर्फ जाति नहीं, बल्कि संगठन और कियादत की सलाहियत को मापदंड माना जाना चाहिए. इन दिनों यह चर्चा जोरों पर है कि कांग्रेस अपने दलित विधायक राजेश राम को प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष बना कर सकती है और उनके साथ सात-आठ कार्यकारी अध्यक्ष भी बना सकती है.More Related News