
बिहार और ओडिशा में महंगी हुई बिजली, जानिए कहां कितने बढ़े जाम
Zee News
कोरोना काल में महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए एक और परेशान करने वाली खबर आई है. बिहार और ओडिशा के लोगों को अप्रैल महीने से बिजली के ज्यादा दाम चुकाने होंगे. दोनों राज्यों ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
भुवनेश्वर: कोरोना संकट के दौरान महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और तगड़ा झटका लगा है. दरसअल, ओडिशा में बिजली महंगी हो गई है. ओडिशा विद्युत नियामक आयोग (OIRC) ने शनिवार को राज्य में बिजली दरों में 30 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. OIRC ने कहा कि ओवरऑल रिटेल सप्लाई फीस में यह 5.60 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. OIRC के सचिव प्रियव्रत पटनायक ने कहा कि रिटेल इलेक्ट्रिसिटी रेट में बढ़ोतरी करीब 5.6 प्रतिशत होगी. उन्होंने कहा कि बीपीएल और सिंचाई उपभोक्ताओं के लिए दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पटनायक ने बताया कि नई दरें 4 अप्रैल से लागू होंगी. पटनायक ने कहा कि मासिक न्यूनतम निश्चित शुल्क, मांग बदलाव और मीटर के किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है.More Related News