
बिहार असेंबली चुनाव में छिपाए दागी उम्मीदारों के नाम, SC ने BJP-कांग्रेस समेत 9 दलों पर लगाया लाखों रुपये का जुर्माना
Zee News
बिहार असेंबली चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) प्रत्याशियों का आपराधिक रिकॉर्ड छिपाना राजनीतिक दलों को भारी पड़ा है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ऐसे 9 दलों के खिलाफ एक्शन लेते हुए भारी जुर्माना लगाया है.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बिहार असेंबली चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के दौरान प्रत्याशियों का आपराधिक रिकॉर्ड सार्वजनिक न करने पर कड़ा एक्शन लिया है. कोर्ट ने इस मामले में 8 पार्टियों को अवमानना का दोषी मानते हुए उन पर जुर्माना लगाया है. जानकारी के मुताबिक कोर्ट (Supreme Court) ने सीपीएम और NCP पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं जेडीयू, आरजेडी, एलजेपी, कांग्रेस, बीएसपी, सीपीआई और बीजेपी पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.More Related News