
बिलावल भुट्टो के विरोध में आज देशभर में प्रदर्शन करेगी भाजपा, दिया था पीएम पर ये घटिया बयान
Zee News
भाजपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बयान में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के अमर्यादित बयान की तीखे शब्दों में निंदा की है.मथुरा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जरदारी का पुतला फूंका.पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ में दोपहर 12 बजे पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.
दिल्ली/लखनऊ: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में की गई ‘‘अभद्र’’ टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखा हमला किया. वहीं शनिवार को यूपी के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया. भाजपा के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. बता दें कि बिलावल भुट्टो के विरोध में आज भाजपा देशभर में प्रदर्शन करेगी.
मथुरा में पुतला फूंका मथुरा में शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जरदारी का पुतला फूंका. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के अमर्यादित बयान की तीखे शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि पार्टी पाकिस्तानी विदेश मंत्री के शर्मनाक बयान के खिलाफ शनिवार को पूरे राज्य में जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगी.