
बिना रुके सीधा Washington, US पहुंचा PM Modi का विमान Air India One
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन के बाद अपनी दूसरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर अमेरिका के लिए रवाना पहुंचे हैं। उन्होंने 'एयर इंडिया वन' नाम के नए शामिल किए गए बोइंग 777 VVIP विमान में अपनी पहली लंबी उड़ान भरी। B777 विमान में अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणालियां हैं जिन्हें लार्ज एयरक्राफ्ट इन्फ्रारेड काउंटरमेशर्स (LAIRCM) और सेल्फ-प्रोटेक्शन सूट (SPS) कहा जाता है।
More Related News