
बिना दर्शकों के खेले जाएंगे Tokyo Olympics 2020, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला
Zee News
बीते बुधवार, जापान में 2180 नए मामले सामने आए थे. इनमें से 920 मामले टोक्यो में थे जो कि पिछले हफ़्ते के आंकड़े 714 से ज़्यादा थे.
टोक्यो: टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics 2020) खेल इस बार बिना नाज़िरीन के ही खेले जाएंगे. टूर्नामेंट कराने वालों ने 8 जुलाई को यह फैसला किया. बाताया जा रहा है कि जापान में बढ़ते कोरोना के मामलों के वजह से ये फैसला किया गया है. जापान के ओलिंपिक मंत्री तमायो मारुकावा ने बताया कि टोक्यो खेलों के दौरान नाज़िरीन को अंदर दाखिल होने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. टोक्यो 2020 के प्रेसीडेंट सीको हाशिमोतो ने कहा कि इन खेलों को इस तरह से कराने पर दुख का इज़हार किया है. उन्होंने उन दर्शकों से माफी मांगी हो जो टिकट खरीद चुके हैं.More Related News