
बाॅलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने इस मशहूर फैशन डिजाइनर से की सगाई
Zee News
‘कमांडो’ फिल्म से मशहूर हुए अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर महतानी के साथ तस्वीरें साझा कर सगाई की जानकारी दी है. इस पोस्ट के मुताबिक दोनों ने एक सितंबर को सगाई कर ली है.
मुंबईः बाॅलीवुड अदाकार विद्युत जामवाल ने सोमवार को फैशन डिजाइनर महतानी से सगाई करने का ऐलान किया है. ‘कमांडो’ फिल्म से मशहूर हुए अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर महतानी के साथ तस्वीरें साझा कर सगाई की जानकारी दी है. इस पोस्ट के मुताबिक दोनों ने एक सितंबर को सगाई कर ली है. अभिनेता ने दो तस्वीरें साझा कीं, जिनमें से एक में दोनों चट्टान पर चढ़ते नजर आ रहे हैं जबकि दूसरे में यह प्रेमी जोड़ा ताज महल के सामने खड़ा है. अभिनेता (40) ने लिखा, ‘‘ कमांडो के तरीके से सगाई की.’’More Related News