
बाहुबली विजय मिश्रा का भतीजा पप्पू भी पुलिस के घेरे में, पत्नी और बेटे संग मिल किया था ये काम
Zee News
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि केवल पप्पू ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी वैशाली और बेटे ऋषभ भी उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. इसके अलावा, परिवार से 10 लाख रुपये की मांग भी रख दी.
प्रयागराज: बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के साथ अब उनका भतीजा भी पुलिस प्रशासन की नजरों में आ गया है. दरअसल, बाहुबली के भतीजे पप्पू मिश्रा पर आरोप लगा है कि उसने जॉर्जटाउन की फतेहपुर बिछुआ निवासी एक युवती और उसके परिवार को अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पप्पू मिश्रा समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज लिया है और अब जांच में जुट गई है. ये भी पढ़ें:More Related News