
बाल विवाह के सूली चढ़ रही थी नाबालिग, पुलिस ने ऐन वक्त पर बालिका को किया रेस्क्यू
Zee News
चाइल्ड लाइन टीम, तहसीलदार सुरेश नारायण एवं एएसआई बाबुद्दीन ने मौके पर पहुंचकर बाल विवाह रुकवाया और बालिका को रेस्क्यू कर लिया. इस दौरान दूल्हा सोनू उसके परिजन एवं दलाल मौके से फरार हो गए.
Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर जिले में आयोजित एक बाल विवाह को चाइल्ड लाइन टीम ने अथक प्रयास करते हुए रुकवा दिया. दरअसल, चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 पर एक कॉलर द्वारा एक बालिका (12) के बाल विवाह करने के सूचना दी गयी. सूचना मिलने के साथ ही सवाईमाधोपुर चाइल्ड लाइन टीम हरकत में आयी. सूचना के साथ ही चाइल्ड लाइन टीम बालिका के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गयी. इस दौरान पता चला की बामनवास तहसील के सीतापुरा गांव की एक बालिका का बाल विवाह सोनू के साथ होना तय किया गया हैं. इस बाल विवाह के पीछे एक दलाल नाहर सिंह का नाम सामने आया.More Related News